आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन और बहुत-बहुत धन्यवाद क्योंकि आप सभी के प्यार और स्नेह के बिना यह स्वप्न पूर्ण होना संभव नहीं था।
हमारी नजर में हर बच्च एक मोती के समान अनमोल, अनूठा और कुदरत का एक बेहतरीन तोहफा है। इसी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए राॅकफोर्ड एकेडमी की स्थापना की गई है।

आषा है आप हमारी इस भावना से पूर्ण सहमत होंगे कि, बच्चे के संपूर्ण विकास के लिए शैक्षणिक षिक्षा के साथ-साथ, हमें नैतिक षिक्षा पर भी ध्यान देना होगा। इसी प्रकार मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास का भी ध्यान रखना होगा। पाष्चात्य की बराबरी के लिये अंग्रेजी जरूरी है तो अपनी जड़ों से जुडे़े रहने के लिए हिन्दी और संस्कृत का ज्ञान भी आवष्यक है। पाष्चात्य विज्ञान के साथ-साथ हमारा आध्यात्म भी आवष्यक है तो आर्थिक ज्ञान होना भी महत्वपूर्ण है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए राॅकफोर्ड एकेडमी ने षिक्षा कि ऐसी पद्धति को विकसित किया है कि विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास हो सके।

हमने राॅकफोर्ड एकेडमी की स्थापना के समय पूर्ण ध्यान रखा है कि मूलभूत व्यवस्थाओं के साथ-साथ, शैक्षणिक व खेलकूद की सुविधाओं में भी कोई कमी न हो।
वैसे भी कहा गया है ‘‘प्रत्यक्षं किम् प्रमाणं‘‘
रामेश्वर पटेल
चेयरमेन, राॅकफोर्ड एकेडमी